Skip to main content

How to Increase Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये

How to Increase Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये

article by sumit verma


दोस्तों आज हम आपके साथ share कर रहे है  Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये , Mind Power secret in Hindi , Mind power in Hindi , How to Increase memory Power in hindi. हमारा चेतन मन  Conscious Mind  जिन बातो में विश्वास करता है वह हमारे अवचेतन मन  Subconscious mind  में जाकर बैठ जाते हैं , और इसी से हमारी सोच बनती है , हमारी सोच ही हमारा जीवन बनाती है.

mind-power

How to Increase Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये

आपकी सोच जितनी उची होगी , आपके लक्ष्य जितने महान होंगे , उतना आप जीवन में प्राप्त कर लेते हैं | संकुचित विचारधारा से उप्लभ्धियां छोटी मिलती| असफल वयक्तियो के संकल्प और मांग बहुत छोटी होती है |सफल वयक्ति बढे सपने देखते हैं |
Apple, Microsoft, Reliance आदि जैसे संस्थान बहुत छोटे से प्रारम्भ हुए लेकिन सवप्न ऊँचे होने के कारण उप्लभ्धियां बढ़ी हासिल कर सके | यदि लक्ष्य और सवपन उचे हो तो प्रयास भी अधिक बढे और उचे होंगे |
एक कहानी जो हमेशा याद रखने योग्य है

Mind Power Secrets in Hindi – Story

जार्ज रात्रि देर तक पढ़ते रहे | अगले दिन देर तक सोते रहने के कारण क्लास में देर से पहुंचे | ब्लैकबोर्ड पर टीचर ने दो सवाल लिखे थे |  जार्ज ने उन्हें कॉपी में उतार लिया और कई घंटे की मेहनत के बाद उन्होंने उन सवाल को हल कर दिया |बाद में पता चला की टीचर ने उन प्रश्नों के बारे में बताया था की Einstein भी इन सवालो को हल नहीं कर पाए थे | जार्ज ने यह बात सुनी नहीं थी | यदि सुन ली होती तो इन सवालो को हल नहीं कर पते क्यों की उनकी सोच का दायरा सिमित हो जाता | असीमित सोच  के साथ उत्साह और लगन के सहारे वो इन सवालो को हल करने में सफल हो गए |हम सभी के अंदर अद्भुत अपार आंतरिक शक्ति विधमान है |
उन शक्तियों को जाग्रत करना है . आप के सामने कोई शेर आ जाये तो आप इतना तेज़ दौड़ेंगे की ओलम्पिक के दवक आपसे पीछे रह जाएंगे ऐसे ही बढ़ी चुनौतियां अंदर छिपी शक्तियों को जगा देती हैं |

हमारे दिमाग में बहुत शक्ति है पर हम उसका पूरा उपयोग नहीं कर पाते क्यों की हम अपने दिमाग को गलत इनफार्मेशन , नेगेटिव थिंकिंग , या भूतकाल की बातो या भविष्य की चिंताओं से ज़्यदा भर लेते हैं जिससे दिमाग की शक्ति काम हो जाती है एक बार फोर्ड कंपनी के मालिक हेनरी फोर्ड से कई लोगो ने कहा की आप सही से काम नहीं करते और कार बनाने के जो बेसिक नियम होते हैं वो भी आपको नहीं पता .हम आपसे कुछ सवाल पूछेंगे उसका जवाब आपको देना होगा .
फोर्ड ने हाँ कर दी मीटिंग हुई किताबो की जानकारी के अनुसार लोगो ने सवाल पूछे हेनरी ने अपने एक कर्मचारी को बुलाया और कहा इसका जवाब दे दो ुस्कर्म चारि ने जवाब दे दिया . लोगो ने कहा ये कोई तरीका नहीं है आपको पता होना चाहिए ये आप कम्पनी के मालिक है
तो फोर्ड ने जवाब दिया में अपने दिमाग में ये बातें रखूँगा तो जो ज़्यदा ज़रूरी काम की बातें है वो मेरे दिमाग में नहीं रह पाएंगी इन सब बातो के लिए ही मेरी कंपनी में ये कर्मचारी हैं .
कहने का मतलब है हम अपने दिमाग को कैसी बातो से भरते हैं ये बहुत महत्वपूर्ण हैं .
अगर दिमाग में कूड़ा डालेंगे तो कूड़ा ही निकलेगा . हम जैसा मीडिया , न्यूज़, देखते हैं हमारा दिमाग भी वैसा ही बन जाता है कहा जाता है होसियार लोग कभी टीवी नहीं देखते . किसी भी बहुत महंगी कार जैसे मेरसडीज ,BMW , farari का ad टीवी पर है आता क्यों की जो लोग इसे खरीद सकते हैं वो टीवी देखकर अपने कीमती समय को ख़राब नहीं करते .
इस लिए दिमाग की शक्ति बढ़ाने के लिए आपके दिमाग से बेकार की बातो को हटाते जाइये .



दोस्तों आपको यह article How to Increase Mind Power in Hindi कैसालगा  वो आप हमें Comment द्वारा ज़रूर बताइयेगा.

और मित्रों इस  article  Mind Power in Hindi को  अपने परिवार और Friends के साथ Share करना न भूले. धन्यवाद ।


Comments

Popular posts from this blog

Udaan एक चाय वाले की कहानी"

नमस्ते दोस्तों! मैं Sumit , एक साधारण सोच वाला इंसान जो जिंदगी की असाधारण सीखों को अपनी कलम से बयां करना चाहता है। मैंने ये ब्लॉग Sumit Blogs Official सिर्फ इसलिए शुरू किया है, ताकि हम सभी को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ ऐसा पढ़ने को मिले – जो हमें रोकने नहीं, बल्कि चलने का हौसला दे। ये किसी बड़े आदमी की नहीं, बस एक चायवाले लड़के की कहानी है — लेकिन उस लड़के ने यह दिखा दिया कि सपने बड़े हों तो हालात कभी छोटा नहीं होते। ☕ एक चायवाला और उसका सपना आरव एक गरीब लड़का था। हालात ऐसे थे कि 10वीं के बाद अध्ययन छोड़ना पड़ा। शहर आया और एक चाय की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। दिन भर लोगों की बातें सुनता। कोई stress में, कोई उदास. लेकिन वो चुपचाप सुनता रहा और सीखता रहा। एक दिन एक ग्राहक ने बताया कि वो एक App बना रहा है। बस वहीं से आरव का सपना शुरू हुआ – "मैं भी App बनाऊंगा।" सीखना, लड़ना, बनाना मानो उसका मकसद बन गया था  वो रात को दुकान से लौटकर YouTube से कोडिंग सीखता।माना कि उसके पास पैसा नहीं थे लेकिन उसका इरादा बड़ा था   3 साल बाद उसने एक motivational app बनाया और उसका नाम " U...