How to Increase Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये article by sumit verma दोस्तों आज हम आपके साथ share कर रहे है Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये , Mind Power secret in Hindi , Mind power in Hindi , How to Increase memory Power in hindi . हमारा चेतन मन Conscious Mind जिन बातो में विश्वास करता है वह हमारे अवचेतन मन Subconscious mind में जाकर बैठ जाते हैं , और इसी से हमारी सोच बनती है , हमारी सोच ही हमारा जीवन बनाती है. How to Increase Mind Power in Hindi | दिमागी शक्ति को कैसे बढ़ाये आपकी सोच जितनी उची होगी , आपके लक्ष्य जितने महान होंगे , उतना आप जीवन में प्राप्त कर लेते हैं | संकुचित विचारधारा से उप्लभ्धियां छोटी मिलती| असफल वयक्तियो के संकल्प और मांग बहुत छोटी होती है |सफल वयक्ति बढे सपने देखते हैं | Apple, Microsoft, Reliance आदि जैसे संस्थान बहुत छोटे से प्रारम्भ हुए लेकिन सवप्न ऊँचे होने के कारण उप्लभ्धियां बढ़ी हासिल कर सके | यदि लक्ष्य और सवपन उचे हो तो प्रयास भी अधिक बढे और उचे हों...
Sumit Blogs Official
नमस्ते दोस्तों! मैं हूँ Sumit Verma, एक साधारण सोच वाला इंसान जो जिंदगी की असाधारण सीखों को अपनी कलम से बयां करना चाहता है। मैंने ये ब्लॉग Sumit Blogs Official सिर्फ इसलिए शुरू किया है, ताकि हम सभी को रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कुछ ऐसा पढ़ने को मिले – जो हमें रोकने नहीं, बल्कि चलने का हौसला दे।